कीक्ली रिपोर्टर, 8 फरवरी, 2016, शिमला
निदेशक महिला एवं बाल विकास जे आर कटवाल ने आज यहां कहा कि 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह शिमला में आयोजित किया जाएगा। वह आज यहां समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। कटवाल ने कहा कि इस समारोह में प्रदेश भर से महिलाएं हिस्सा लेंगी और इसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। समारोह में विभिन्न विभागों, स्वयं सेवी संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों सहित अन्य संस्थानों द्वारा भी स्टाल लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल आदि का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को समारोह के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण यशवंत सिंह चोगल, संयुक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सुमन रावत और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।