राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 15 जनवरी, 2016, शिमला
अब सरकारी व निजी स्कूलों में प्रश्र पत्र का एक जैसा ही पैट्रन होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें यह तय किया गया है कि अब एचपी बोर्ड पाठ्यक्रमों के निजी स्कूलों में भी बोर्ड ही प्रश्र पत्र देगा। हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने अब प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को भी बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र प्रदान किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके चलते अब प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को भी प्रश्न पत्र की मांग भेजने के निर्देश
जारी कर दिए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जो योजना तैयार की गई है, उसके तहत अब हिमाचल प्रदेश में पांचवीं और आठवीं कक्षा के प्रश्न पत्र सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अलग-अलग नहीं होंगे। सरकारी और सभी निजी स्कूलों को शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा एक समान प्रश्न पत्र ही प्रदान किए जाएंगे।
सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने यह योजना तैयार की है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के पांचवीं और आठवीं कक्षा को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव विनय धीमान ने बताया कि सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के पांचवीं और आठवीं के प्रश्न पत्र भी बोर्ड द्वारा तैयार किए जाएंगे। इसके लिए स्कूलों को अपने स्कूल का नाम और छात्रों की संख्या बोर्ड को भेजनी होगी।
इसके लिए निजी स्कूलों को अपने नाम और छात्रों की संख्या ब्लॉक वाइज प्रारंभिक शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों को भेजनी होगी। प्रश्न पत्रों के लिए प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा बोर्ड में 20 जनवरी तक शुल्क भी जमा करवाना होगा।