राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 फरवरी, 2016, शिमला
बच्चों को आपदा के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को आर्यन पब्लिक स्कूल में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान सिविल इंजिनियरिंग के प्रशिक्षु छात्रों विकास और आशीष ने आर्यन पब्लिक स्कूल स्टाफ के सहयोग से विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। आर्यन पब्लिक स्कूल के संचालक प्रशांत पंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के दौरान प्रतिभागियों को प्राकृतिक आपदा, जिसमें भूकंप से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि प्राकृतिक आपदा के समय अफरा-तफरी के माहौल से बचने के लिए संयम से काम लेना नितांत आवश्यक है। ऐसी स्थिति में अपने बचाव के लिए किसी सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए और छुपने के लिए मेज या कुर्सी का सहारा लें। यही नहीं यदि संभव हो तो खुले मैदान की ओर भागने का प्रयास करें। ताकि प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुक्सान को काफी हद तक कम किया जा सके। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष आर.डी.पंवर, समस्त स्कूल के स्टाफ मेंबर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।