राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 29 जून, 2016, शिमला
सरस्वती विद्या मन्दिरों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोली में शुरू हो गई। इसमें शिमला जिला के छह स्कूलों के करीब 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
जिला स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी व खो-खो अंडर-11, अंडर-14 और अंडर 19 के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि संजय ठाकुर अध्यक्ष लोक सभा यूथ कांग्रेस व हिमऊर्जा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने किया। मुख्यातिथि ने सभी छात्र-छात्राओं को खेलो के बारे में अवगत करवाया तथा छात्रों को खेलों के गौरव व इससे होने वाले शारीरिक विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला शिमला अध्यक्ष सैनराम चौहान, बली राम दता, बिहारी लाल खाची विनोद शर्मा, देस राज ठाकुर, प्रेम तेगटा रोशन लाल शर्मा, जिला शारीरिक प्रमुख, सुनील नागटा, अमिता भारद्वाज, जगदीश शर्मा, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, शीतल रतन, स्थानीय विद्यालय के सभी आचार्य तथा अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान समोली के प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी ने जिला शिमला के सभी प्रतिभागियों, आचार्य व अभिभावकों का विद्यालय पधारने पर स्वागत व अभिवादन किया।