राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 4 अक्टूबर, 2016, शिमला
सरस्वती विद्या मंदिर ज्ञान दीप परिसर कमलानगर में संकूल स्तरीय ज्ञान विज्ञान व वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यातिथि महावीर वर्मा प्रांत शैक्षणिक प्रमुख हिमाचल शिक्षा संस्थान व स्कूल प्रमुख बलवीर नारटा उपस्थित रहे। मुख्यातिथि महावीर वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति को न भूलते हुए उन्नति की राह पर चलना चाहिए।
इन प्रतियोगिताओं में सात विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विज्ञान प्रश्नमंच में तीनों वर्गों में सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग में द्वितीय सरस्वती विद्या मंदिर शनान, बाल वर्ग में द्वितीय विकास नगर, किशोर वर्ग में हिम रश्मि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वैदिक गणित में शिशु वर्ग में हिमरश्मि प्रथम, विकासनगर द्वितीय, बाल वर्ग में हिम रश्मि प्रथम, विकास नगर द्वितीय, किशोर वर्ग में विकास नगर प्रथम, हिम रश्मि द्वितीय स्थान पर रहा। संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में शिशु वर्ग में प्रथम ठियोग, द्वितीय शनान, बाल वर्ग में प्रथम कमलानगर व द्वितीय शनान, किशोर वर्ग में प्रथम कमलानगर, द्वितीय हिमरश्मि रहा।