राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 6 सितम्बर, 2016, शिमला
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्या मंदिर की दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद का समापन सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिमरशिम परिसर विकासनगर शिमला में हुआ। समापन समारोह के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पे्रम कुमार धूमल रहे। प्रांत समिति के मंत्री भोगेश्वर शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। भोगेश्वर शर्मा ने कार्यक्रम वृत में सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि इस 28वें खेलकूद समारोह में 4 विधाएं योग, बालीवाल, बैडमिंटन व कैरम की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमेंं लगभग 212 खिलाडिय़ों, 15 संरक्षक आचार्य विद्यालय छात्र भारती के 40 छात्र और 42 आचार्य तथा विद्यालय के अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र खेल के मैदान में बहुत कुछ सीखता है। मैं की भावना को छोड़कर टीम की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में छात्र अनुशासन सीखता है। जीतने का जितना महत्व जितना खेल में रहता है उतना ही हार का महत्व भी होता है क्योंकि हारने वाले को अगली बार खेलने के लिए कमियों को पूर करने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि लगातार अभ्यास करते रहने से लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की सीख दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. के के शर्मा, भोगेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष हरिराम शर्मा, प्रधानाचार्य महावीर वर्मा, शारीरिक शिक्षा प्रमुख युगल किशोर शर्मा, प्रांत कार्यालय प्रमुख देवी सिंह वर्मा उपस्थित रहे।
योगासन में छात्र वर्ग-14 में शिमला हिमरश्मि प्रथम, द्वितीय बिलासपुर कपाहड़ा, किशोर वर्ग-17 में प्रथम हिमरश्मि शिमला व द्वितीय कुल्लू नगवाई, योगासन छात्रा वर्ग-14 में प्रथम शिमला हिमरश्मि, द्वितीय कुल्लू नगवाई, किशोर वर्ग-17 शिमला प्रथम हिमरश्मि, द्वितीय कुल्लू नगवाई, बालीबाल में वर्ग-14 प्रथम शिमला मड़ावग, द्वितीय कुल्लू मनाली, अंडर-17 प्रथम कुल्लू मनाली, द्वितीय शिमला हिमरश्मि, बैडमिंटन छात्र वर्ग-14 में प्रथम कुल्लू मनाली, द्वितीय बिलासपुर घुमारवीं, किशोर वर्ग-17 प्रथम बिलासपुर घुमारवीं, द्वितीय शिमला हिमरश्मि, बैडमिंटन छात्रा वर्ग-14 में प्रथम शिमला हिमरश्मि, द्वितीय कुल्लू नगवाई, किशोर वर्ग-17 में प्रथम शिमला हिमरश्मि, द्वितीय मंडी करसोग , कैरम छात्र वर्ग-14 में प्रथम शिमला हिमरश्मि, द्वितीय बिलासपुर रौड़ा सैक्टर, किशोर वर्ग-17 में प्रथम शिमला हिमरश्मि और द्वितीय बिलासपुर रोड़ा सैक्टर , कैरम छात्रा वर्ग-17 में प्रथम कुल्लू नगवाई और द्वितीय शिमला हिमरश्मि, और गीत प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त जिला शिमला और वंदना प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त जिला शिमला शामिल रहे।