राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 28 सितम्बर, 2016, शिमला
राजकीय उच्च पाठशाला कचेड़ी के प्रांगण में स्काउट एंड गाइड की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को फ्री बिंग मी के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में माहमाया पब्लिक स्कूल ओड़ी के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने भाग लिया। स्कूल के प्रशिक्षित अध्यापक विकास कश्यप के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री बिंग मी के बारे में अपने विचार रखे। सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में अपना योगदान दिया। इस कार्यशाला में नारा लेखन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पाठशाला की मुख्यातिथि अनीता वर्मा ने इस कार्यशाला की अध्यक्षता की तथा बच्चों को आत्म निर्भर बनने की प्ररेणा दी तथा दूसरों के सुंदरता को देखकर उस पर न जाने के बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर माहमाया पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार रखे।