राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 21 दिसम्बर, 2016, शिमला
छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का दिया संदेश खेल व शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल छात्र नवाजे राजकीय उच्च विद्यालय कृष्णानगर स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहां स्कूली बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। स्कूल ने यह कार्यक्रम बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम पर आयोजित किया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने सभी दर्शकों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।
इस समारोह में एसएमसी अध्यक्षा पूजा भाटिया बतौर मुख्यातिथि मौजूद रही। मुख्याध्यापिका वंदना शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समारोह में सम्मान पाने वाले छात्र, नैना, अंजली, भावना, प्रीति, अनमोल, रश्मि, शालु, प्रांशुल, सीमा, शिक्षा, राजनी, वनिता, भावना, विनय, दीक्षा, भारती, गौरव, शिवा, विल्सन, शांति, मानसी, तनु, रूपा, ज्योति, मिलन, भानुप्रिया, दिशा, नेम सिंह, राज, संजू आदि। समारोह में उपस्थित अध्यापक, ज्योतिका राणा, मीरा परिहार, निगम सिंह, यशवंत शर्मा, सरिता शर्मा, राम प्यारी,
नीलम ठाकुर, दीपिका शर्मा, हरप्रीत कौर, मीना देवी ने पुरस्कार हासिल किए।