राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 18 नवंबर, 2017, शिमला
केन्द्रीय विद्यालय जाखू हिल्स में ग्रैंडपारेन्ट्स दिवस मनाया गया | जिसमें लगभग बहुत से ग्रैंडपारेन्ट्स ने भाग लिया | सांस्कृतिक कार्यकरण के अंतर्गत बच्चों ने नाटक, नृत्य, कविता, भाषण सामूहिक गीत की प्रस्तुतियाँ दीं | इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्रैंडपारेन्ट्स ने Musical chair और Rampwalk जैसी अनेक प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह एवं हर्ष के साथ भाग लिया | अपने भावों को भावविभोर होकर व्यक्त किया |
इस मौके पर सबसे बुज़ुर्ग साबू राम तथा वेड प्रकाश शर्मा को मुख्य अतिथि बनाया गया तथा भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले ग्रैंडपारेन्ट्स को पुरस्कार प्रदान किये गये | प्राचार्य मोहित गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया | इस मौके पर हिंदी पखवाड़ा एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार UNION BANK OF INDIA के सौजन्य से प्रदान किये गये जिन्हें शाखा प्रबंधक नितिन गर्ग ने वितरित किया |