राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 अगस्त, 2016, शिमला
क्रीसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडिय ललित जोशी डिप्टी डायरेक्टर जनरल एनसीसी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ आए कर्नल वीके चौहान, एडमिनिस्ट्रेटिव कमांडेंट स्टेशन हेडक्वाटर शिमला और कर्नल यादवेंद्र सूद, डायरेक्टर एक्स-सर्विसमैन हेल्पलाईन स्टेशन हेडक्वाटर शिमला भी मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसीपल सुमन शर्मा ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया।
समारोह में अभिभावकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देश भक्ति, शास्त्रीय संगीत, नाटक, कश्मीर का रौफ डांस, असम का बीहू, महाराष्ट्रा का लावणी, उत्तरी भारत का कथक, भांगड़ा, गिद्दा, नाटी आदि प्रस्तुत किए। स्थानीय लोगों में कृष्ण चंद शर्मा, बलराज सिंह, राजीव सूद, निर्मला चौहान, एमआर संगरोली, सुरेंद्र, ओंम प्रकाश, तुल्लु थापा, जय दयाल, डा. हुक्कम शर्मा व अन्य मौजूद रहे।