राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 8 मार्च, 2016, शिमला
गीता निकेतन पब्लिक स्कूल सुन्नी द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां पर मौजूद सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक वीरेंद्र वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर वीरेंद्र वर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। फेयरवेल पार्टी में कार्तिक को मिस्टर का खिताब मिला तो वहीं पूजा शर्मा को मिस फेयरवैल चुना गया। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की और आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।