राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 19 नवंबर, 2015, शिमला
ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल टुटू शिमला द्वारा बुधवार को कालीबाड़ी हाल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र कश्यप और विधायक शिमला सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने मुख्यातिथि का अभिनंदन व स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों द्वारा गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से की गई। समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमें सोलो डांस, नाटी, प्रेयर, कविता, प्ले और फैंसी ड्रैस छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में ग्लोबल स्कूल के नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों द्वारा गु्रप डांस मां तुझे सलाम और फनी डांस, पंजाबी डांस, हरियारिणवी डांस प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मेधावी छात्र व छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया और अध्यापक वर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गायत्री देवी द्वारा वार्षिाक रिपोर्ट पढ़ी गई। मुख्यातिथि विधायक सुरेश भारद्वाज ने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ कार्यक्रम में प्रस्तुति को सराहा। इस दौरान सांसद वीरेंद्र कश्यप ने स्कूल के मैनेजमेंट व अध्यापकों को वार्षिक समारोह आयोजित करने की सराहना की। उन्होंने सभी शिक्षकों से शिक्षा को और ऊंचाइयों पर ले जाने के दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र व छात्राएं सूर्यांश, प्राची, अक्षरा, दक्ष भारद्वाज, सूरज, शगुन आदि ने पल्लो लटके गाने पर खूब धमाल मचाया। कार्यक्रम में राहुल ने गजल, रिशव ने सूफी सांग प्रस्तुत किए। उत्सव के दौरान सभी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया।