राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 11 अगस्त, 2017, शिमला
सीनियर सैकेंडरी स्कूल (कन्या) लक्कड़ बाजार शिमला की एन.एस.एस. एवं इको क्लब से जुड़ी छात्राओं ने मिडिल स्कूल शांकली व इसके आपपास पौधारोपण किया। एन.एस.एस. प्ररी बनिता नेगी, इको क्लब प्रभारी धर्मवीर कौर व प्रवक्ता रमा नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान छात्राओं ने देवदार, बान और खनौर के पौधों को लगाया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की तरफ से शांकली क्षेत्र को गोद (एडोप्ट) किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने इस दौरान क्षेत्र की सफाई भी की। उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ से इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के अलावा एन.एस.एस. शिविर भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पौधारोपण के साथ स्वच्छता अभियान को चलाया गया है।