राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 9 अक्टूबर, 2015, शिमला
जेसीबी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में संस्था नई आशाएं एवं गृहरक्षकों के सहयोग से मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा कंपनी, कमांडर सुमन कौल, प्लाटून कमांडर प्रवीण कालिया नई आशाएं के प्रधान बृज सूद, उपप्रधान सुशील चौहान महामंत्री विभूति डडवाल, कोषाध्यक्ष तुलिका गुप्ता व पदमनी सूद फस्र्ट एड रेस्क्यू डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में बताया गया।
आपदा प्रबंधन सुनील दत्त शर्मा ने बच्चों को आपातकालीन आपदाओं से अवगत करवाया व प्राकृतिक आपदाओं से किस तरह निपटना है यह भी बच्चों को विस्तार पूर्वक समझाया गया। बच्चों को हर परिस्थिति का सामना करने व हमेशा घायल व्यक्ति की सहायता करने के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। प्लाटून कमांडर प्रवीण कालिया ने बच्चों को भूमिचालन से होने वाले जोखिमों, दुर्घटनाओं व दुर्बलताओं से निपटने के तरह-तरह के उपाय बताए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कुशल मल्होत्रा व विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा बाली ने गृहरक्षकों एवं नई आशाएं से आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकासा के लिए सक्षम होते हैं।