राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 9 अक्टूबर, 2015, शिमला
वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में किया रैली का आयोजन एसोसिएशन ने स्कूल प्रधानाचार्य का जताया आभार विश्वास ऐजूकेशन वैलफैयर सोसाईटी ने डीएवी स्कूल टूटू के तत्वधान द्वारा शुक्रवार को टूटू में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में लोगो को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभावों, नशे से दूर रहने व नशा छोड कर सुखी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। सोसाईटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने इस जागरूकता रैली में सहयोग करने के लिए डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया है।
विश्वास ऐजूकेशन वैलफैयर सोसाईटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि सोसाईटी प्रदेश स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए समय.समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन करती आ रही है। विश्वास ऐजूकेशन वैलफैयर सोसाईटी विभन्न स्कूलों में पौधारोपण, स्वच्छता अभियानए नशा मुक्ति अभियान, रक्तदान शिविरों का आयोजन कर समाज को जागरूक करने में अह्म योगदान दिया है साथ ही विश्वास ऐजूकेशन वैलफैयर सोसाईटी ने विभिन्न स्कूलो में पढ रहे आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों का खर्च भी वहन करती आ रही है। उन्होंनें कहा कि विश्वास ऐजूकेशन वैलफैयर सोसाईटी द्वारा राज्यस्तरीय एनएसएस व एसएसए के योग शिवरों का भी आयोजन किया जा चुका है और स्कूलो में योग शिवरो का आयोनक कर बच्चों को योग के महत्व के बारे मे जागरूक किया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि जल्द ही विश्वास ऐजूकेशन वैलफैयर सोसायटी के सदस्य राज्यपाल से भी मिलेगें और पिछले 8 वर्षो से सोसाईटी द्वारा किये गये कार्यो की विस्तृत रिर्पोट राज्यपाल को सौंपेगें।
इस अवसर पर सोसाईटी के उपाध्यक्ष जय ठाकुर महासचिव पंकज शर्मा, सह सचिव प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव आजाद सहित दीपक, डीएवी स्कूल के शिक्षक चन्द्रशेखर व राकेश शर्मा, विकास सूद, बलदेव ठाकुर, हरी सिंह दिनेश कपूर मौजूद थे।