राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 3 नवंबर, 2015, शिमला
बुधवार को दयानंद पब्लिक स्कूल द्वारा विजिलेंस अवेयनेस वीक 2015 का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में इंटर हाउस डिबेट प्रतियोगिताएं करवाई गई। स्कूल हॉल में करवाई गई इस डिबेट प्रतियोगिता में भ्रष्टाचार को समाज से किस तरह नाश किया जा सकता है इसे लेकर प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता के लिए जज की भूमिका स्कूल की प्रिंसीपल अनुपम, एसबीआई की चीफ मैनेजर सोनम और स्कूल की इंग्लिश टीचर प्रीति मैहता ने निभाई।
इस प्रतियोगिता में पहला स्थान आयूष ठाकुर को मिला। दूसरा स्थान नेहरू हाउस के आरूष शर्मा और दिव्यांशु को मिला। तो वही विवेकानंद हाउस के आर्यन और रोहिता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में बेस्ट स्पीकर का पुरस्कार अभिमन्यू पंडित को मिला। प्रतियोगिता के विजयी रहे छात्रों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पुरस्कार बांटे गए।