कीक्ली रिपोर्टर, 14 अगस्त, 2016, शिमला
उपायुक्त शिमला श्री रोहन चंद ठाकुर ने आज नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा केंद्रीय विद्यालय जाखू के समन्वय से आयोजित तिरंगा यात्रा को रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से देश के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें सत्य के मार्ग पर चलकर सकारात्मक ऊर्जा का सही प्रयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
इसके पश्चात, उन्होंने रिज मैदान पर आॅलमाईटी ब्लैसिंग संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदानियों से भेंट की।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री प्रभात कुमार और आॅल माईटी संस्था के अध्यक्ष श्री सर्वजीत सिंह बाॅबी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।