राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 29 जून, 2016, शिमला
स्कूल कर्मियों ने हासिल की फ्री मेडिकल सर्विसिज की सुविधा दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला में बुधवार को मैक्स सुपर स्पैशिएलिटी हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा फ्री मल्टीस्पैशिएलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। इसमें 100 से अधिक स्टाफ और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और फ्री मेडिकल सर्विसेज प्राप्त की, जिनमें ब्लड शुगर, बोन मास डेनिस्टिोमेट्री कई तरह के टेस्ट्स भी शामिल थे।
मैक्स डॉक्टर्स की एक टीम डॉ.पुष्किन शर्मा, ऑर्थोपेडिक्स, डॉ.रविकांत तखी, जनरल मेडिसन, द्वारा कै प में आने वाली महिलाओं और अन्य लोगों को उनकी स्वास्थ देखभाल जरूरतों के अनुसार समाधान के लिए उचित सलाह प्रदान की गई।
इस मौके पर संदीप डोगरा, वीपी एवं जोनल हैड, मैक्स हॉस्पिटल्स, पंजाब ने कहा कि मैक्स हॉस्पिटल समाज के सभी वर्गों को विशेषकृत महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए समर्पित है। इस फ्री मेडिकल कै प के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करें। मैक्स समूह की ‘सेवा-भाव’ की सोच के अनुसार हमने इस प्रयास के तहत अपने इस कै प में लोगों को फ्री कंसल्टेशन और दवाएं देने का काम शुरू किया है। हम खुश हैं कि इस प्रयास से शहर के लोगों को इस प्रयास से लाभ मिला है और कै प में आने वाले लोग भी काफी संतुष्ट रहे।
डॉ.जीपी मलिक, मेडिकल एडवाइजर और डायरेक्टर, इंटर्नल मेडिसन, मैक्स हॉस्पिटल ने कहा कि मैक्स हॉस्पिटल का मानना है कि लोगों के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वे अपने स्वस्थ भविष्य के प्रति समर्पण रखें। हम महसूस करते हैं कि लोगों को अपने स्वस्थ्य भविष्य के प्रति समर्पण दिखाते हुए अपनी स पूर्ण स्वास्थ्य जांच को नियमित आधार पर करवाते रहना चाहिए। इस उद्देश्य के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स की हमारी टीम एक साथ आई है और लोगों को उनकी गाइनीकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और हड्डियों से संबंधित समस्याओं के बारे में उचित सलाह और जरूरी इलाज प्रदान कर सकें।