राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 15 सितम्बर, 2015, शिमला
राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में हिन्दी पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी कड़ी में दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला में भी हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राजभाषा हिन्दी पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें नाटक, दोहों का वाचन, कविता मंचन, दोहों की अंताक्षरी, भाषण, स्वागत नृत्य व पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण भी प्रस्तुत किया गया।
इस पावन दिवस के अवसर हिंदी विषय की महतत्ता पर हिंदी विषय की अध्यापिकाओं में नीटा अग्रवाल, सीमा व लीना शर्मा ने प्रकाश डाला व गर्व से इस भाषा के प्रयोग पर बल दिया। अंत में विद्यालय प्रमुख ने अपने अमूल्यों विचारों से कार्यक्रम को समाप्त किया। उन्होंने सभी प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सभी अध्यापकों व छात्रों के प्रयासों को भी सराहा। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वह हिन्दी भाषा को भी बढ़ावा दें।