राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 17 नवंबर, 2015, शिमला
पहले व दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र लेंगे अंतरिक्ष विज्ञान संस्थाओं में भाग गुरूकुल पब्लिक स्कूल देहा में सोमवार को एडुकेयर द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान आधारित स्पेस ओलंपियाड परीक्षा के दूसरे चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। द्वितीय चरण की इस परीक्षा के लिए विभिन्न स्कूलों से करीब 66 प्रतिभागियों ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी में भाग लिया। इससे पूर्व आयोजित की गई प्रथम चरण की परीक्षा में गुरूकूल स्कूल के 28 छात्रों ने यह परीक्षा उतीर्ण की थी। जिनका चयन दूसरे चरण की परीक्षा के लिए किया गया था। सोमवार को छात्रों ने द्वितीय चरण की परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में स्कूल जिला और प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र भारत तथा विदेश में स्थित अंतरिक्ष विज्ञान संस्थाओं में भाग लेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या भारत भूषण तथा प्रबंध निदेशक ज्ञान वर्मा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में सभी बच्चों का इस तरह की परीक्षाओं में भाग लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षाओं से जहां बच्चों का बौद्धिक विकास होता है, वहीं उनके सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि होती है।