राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 15 अक्टूबर, 2015, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबास में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डीएसपी मुनीश ढडवाल ने क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं तथा नशाखोरी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अधिकतर युवा नशा सेवन करके वाहन चलाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे कल का भविष्य है तथा यदि वे नषाखारी से दूर व जागरुक रहेंगे तो स्वच्छ समाज बनेगा। इस मौके कमल शर्मा, एसएमसी प्रधान भागमल नेगी, नवीन शर्मा, वीना शर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।