कीक्ली रिपोर्टर, 3 सितम्बर, 2016, शिमला
जिला प्रशासन एवं रैडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में आज पहल कार्यक्रम के अंतर्गत गेयटी ओपन थियेटर में फ्लेम कल्चरल, सोशल सोसायटी द्वारा नशा निवारण के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से दो नाटक ‘एै बस करो और टूटते घर’ का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस तरह नशे के सेवन से जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है और समाज के उपर भी इसका विपरती असर पड़ता है।
जिला प्रशासन द्वारा पहल कार्यक्रम के तहत नशा निवारण व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, प्रोटोकॉल, सुशील शर्मा, सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर, सहायक निदेशक प्रारम्भिक अजय शर्मा व समन्वयक नेहरू युवा केंद्र प्रभात कुमार उपस्थित थे।