राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 19 अगस्त, 2016, शिमला
मषोबरा विकास खण्ड के वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला पीरन में वन- महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रधानाचार्य डा0 जयन्त शर्मा ने आंवला का पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा भी स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए ।
इस अवसर पर जयन्त शर्मा ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वन जहां पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाते हैं, वहीं पर वनों से मनुष्यों की अनेक रोजमर्रा की आवश्यकताऐं पूरी होती है । उन्होने कहा कि सरकार के निर्देषानुसार एक बच्चा -एक पौधा कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसके रखरखाव का जिम्मा संबधित विद्यार्थी होगा , ताकि पौधों की जीवित प्रतिषतता बढ़ सके ।
उन्होने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वह अपने घर के आसपास की खाली भूमि पर इस बरसात के दौरान अवष्य पौधरोपण करे जिसके लिए पौधें वन विभाग द्वारा मुफ्त पौधे उपलब्ध करवाए जाएगें । उन्होने कहा कि पर्यावरण का सरंक्षण करना वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य बन चुका है डा0 जयन्त शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का सरंक्षण करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है और इस दिषा में हर व्यक्ति को अपनी निजी भूमि पर पौधे लगाने चाहिए। उन्होने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसके संरक्षण के लिए समय रहते आवश्यक प्रबन्ध करने होगें अन्यथा पर्यावरण के असंतुलन होने पर प्राकृतिक आपादऐं बढने की संभावनाऐं बढ़ जाती है। इस मौके पर स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।