राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 24 सितम्बर, 2016, शिमला
प्रधानाचार्या ने दी छात्राओं को शुभकामनाएं; छात्राओं ने शिक्षकों को दिया श्रेय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कूल की तीन छात्राओं का एमबीबीएस कोर्स के लिए चयन हुआ है। स्कूल की प्रधानाचार्या ने छात्राओं की इस उपलब्धि को स्कूल के लिए गौरव की बात बताया वहीं उन्होंने छात्राओं के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल की छात्राओं का इसी बैच से प्रदेश के नामी मेडिकल कालेजों में प्रवेश हुआ है। पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं में कंचन मुखिया, वर्षा जलैइक और मुदुल शर्मा का चयन इस वर्ष एमबीबीएस में हुआ है। ये तीनों छात्राएं पोर्टमोर स्कूल के वर्ष 2012-14 और 2015-16 बैच की है। कंचन मुखिया और वर्षा जलैइक वर्ष 2012-14 बैच की हैं। जबकि मृदुल शर्मा 2015-16 बैच की है। स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ इन तीनों ही छात्राओं ने नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति के साथ-साथ प्रधानाचार्य निशा भलूनी और अन्य अध्यापकों के साथ-साथ स्कूल की छात्राएं बेहद प्रसन्न है।
एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाली तीनों छात्राओं में से कंचन मुखिया का चयन इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला और वर्षा जलैइक और मृदुल शर्मा का चयन मेडिकल कालेज नाहन के लिए हुआ है। मृदुल शर्मा पिछले सत्र 2015-16 में स्कूल की हेड गर्ल रह चुकी है और मार्च 2016 में मृदुल ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 94 अंक हासिल कर प्रदेश भर में 18वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा मृदुल इस उपलब्धि पर स्कूल में बुलाकर स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान मृदुल शर्मा ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्राओं को अपने संबोधन में कड़ी मेहनत व निरंतर पढ़ाई की सलाह दी और विद्यालय के अध्यापकों व विशेषकर प्रधानाचार्य का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गुरूओं का आशीर्वाद हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता रहता है। उन्हीं के अथक प्रयास से छात्रों का भविष्य आगे बढ़ता है।