राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 28 जुलाई, 2016, शिमला
एसजेवीएन द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, फागली, शिमला में ‘नशे की ओर मुड़ता युवा वर्ग’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनोज कुमार, सीनियर मैनेजर, एसजेवीएन ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल,बालूगंज, शिमला के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल,फागली, शिमला के प्रधानाचार्या डॉ. वीणा शर्मा तथा एसजेवीएन लिमिटेड के राजभाषा अनुभाग की ओर से उप प्रबंधक (राजभाषा), नरेन्द्र कुमार मनकोटिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि एसजेवीएन ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ-साथ अपने निगम के अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है। निगम न केवल स्कूलों और कॉलेज के विद्यार्थियों की हिंदी संबंधी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए उन्हें मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, बिजली की बचत, डिजिटलाइजेशन और स्वच्छता जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता भी पैदा कर रहा है।
प्रतियोगिता ने प्रतियोगिता के दौरान अपने जो विचार सामने रखे उनका निचोड़ यही था कि जीवन में शार्टकट अपनाने की बढ़ती प्रवृति, दिखावे की भावना, माता-पिता और बच्चों में भावनात्मक लगाव में आती कमी युवाओं को नशे की ओर मोडऩे के मुख्य कारण हैं और समाज के सभी वर्गों को इस समस्या पर समय रहते तुरंत ध्यान देना होगा। मनोज कमार के कर कमलों से 5000/- रूपए का प्रथम पुरस्कार विकास, कक्षा-12वीं., 4000/- रूपए का द्वितीय पुरस्कार, सपना, कक्षा- 12वीं, 3000/- रूपए का तृतीय पुरस्कार, कुसुम, कक्षा- 11वीं तथा एक हजार के दो सांत्वना पुरस्कार झलक रवि, कक्षा 11वीं तथा तान्या, कक्षा 12वीं को प्रदान किए गए।