राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 23 दिसम्बर, 2016, शिमला
शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअरकोटी के प्रधानाचार्य अजीत वर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत हुए। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नाटक, नाटियां और योग पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यातिथि ने साल भर रही शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया, जिसमें कक्षा दसवीं की छात्रा डेजी को बैस्ट गल्र्स आफ द इयर से सम्मानित किया गया। वहीं अंकिता को बैस्ट धावक, आठवीं कक्षा के छात्र सुनील को प्रश्नोतरी में प्रथम आने के लिए नवाजा गया। समारोह में एसएमसी अध्यक्ष बलवान दिवांटा, कवंर धांटा, रंदीप रोल्टा, स्वरूप नारटा, किरण रेटका, बनीता, राजकिरण, निर्मला शास्त्री सहित एमसी के सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।