राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 जनवरी, 2016, शिमला
विभिन्न गतिविध्यिों में अव्वल रहने वाले छात्र सम्मानित; समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र; जिला शिमला के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनएसएस इकाई द्वारा भव्य परेड का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य देवराज वर्मा ने बतोर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष दीपा कंवर ने की।
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्यातिथि एवं एसएमसी अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित तथा सरस्वती की पूजा की। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक सत्र 2014-15 में विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। ओवर ऑल गतिविधियों के लिए छात्र वर्ग में अमित कुमार तथा छात्रा वर्ग में मुस्कान को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया। एनएसएस गतिविधियों के लिए शालू को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने पहाड़ी, पंजाबी, फिल्मी गानों एवं नृत्य से खूब धमाल मचाया। साथ ही कमल कुमार एवं साथियों द्वारा लालच बुरी बला शीर्षक नुक्कड़ नाटक से सामाज में फैली कुरीतियों एवं स्वार्थ पर गहरी चोट करके दर्शकों को लालच से दूर रहने का संदेश दिया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की कामना की तथा मेहनत से ऊचाई छुने का आह्वान किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिलाराम, सह प्रभारी हरिष चौहान, अभिभावक एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।