राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 26 अक्टूबर, 2015, शिमला
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बायचढ़ी में चल रहे राज्यस्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के चौथे दिन गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वयंसेवकों का चयन किया गया। सभी समूहों में से 30-30 स्वयंसेवकों को चयन किया गया। अंत में 36 लड़कों व 36 लड़कियों का चयन किया गया। गणतंत्र दिवस की परेड अर्की में होनी है उसके लिए इन 72 स्वयंसेवकों का चयन हुआ।
बौद्धिक सत्र में डा.महेश जसवाल ने सभी स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से भी स्वयंसेवकों को रूबरू करवाया। विभिन्न जिलों से आए स्वयंसेवकों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए। यहां अलग-अलग जिलों के संास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।