कीक्ली रिपोर्टर, 19 अगस्त, 2016, शिमला
जिला प्रशासन व बाल फिल्म समिति भारत नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव 29 अगस्त, से 3 सितम्बर, 2016 तक आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था जी सी नेगी ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शाही सिनेमा में प्रातः 9 बजे एक शो व ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में प्रातः 10 बजे, दोपहर 12 बजे व 2 बजे तीन शो प्रतिदिन दिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान चर्चित निर्देशकों की पांच बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागांे के अधिकारियों से समारोह को सफल बनाने व स्कूली बच्चों की व्यवस्था करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में बाल फिल्म समिति नई दिल्ली के सहायक वितरण अधिकारी अशोक कुमार, सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी रणधीर मेहता, उच्चतर शिक्षा से राकेश कुमार, गेयटी थियेटर शिमला से हीरा लाल व शाही सिनेमा के प्रभारी विनोद भाटिया उपस्थित थे।