राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 17 नवंबर, 2015, शिमला
सोनिया को हैड गर्ल व अनिल को हैड ब्यॉय का पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक ाठशाला भौंट में मंगलवार को स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित कियाग या। इस समारोह में स्कूल द्वारा शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, जिन्हें दर्शकों ने खुब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी ने स्कूल की वर्ष भर की गतिविधियों का विवरण मुख्यातिथि ने दर्शकों के समक्ष रखा। इस अवसर पर हैड ब्यॉय और हैड गर्ल का पुरस्कार भी दिया गया, जिसमें सोनिया ठाकुर को हैड गर्ल और अनिल को हैड ब्यॉय का पुरस्कार दिया गया। अन्य पुरस्कारों में अरूण को स्र्वश्रेष्ठ छात्र के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों में 10वीं कक्षा की रितु कश्यप और 11वीं की पुष्पा के साथ-साथ 12वीं कक्षा के भावना को कक्षा में प्रथम आने पर शैक्षणिक पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने पुरस्कार पाने वाले सभी छात्रों को उनके शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अपने भविष्य में भी छात्र हर एक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल और अपना नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन रमेश घनाईक ने किया।
समारोह में निवेदता चंदेल, सविता चौहान, सुभद्रा, सीमा, वीर भगत, नितिन, वीना, मीना, रीना, अनिता, जितेंद्र, नीलम, कांता, भीष्मा तथा युगल उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि अनिल अवस्थी का कार्यक्रम में आने का धन्यवाद किया।