राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 9 जनवरी, 2016, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ममलीग की एनएसएस की दो छात्राएं जिसमें प्लस टू की मुस्कान परिहार एवं प्लस वन की हिमांशी का चयन 20वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए किया गया है। युवा महोत्सव छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा। हिमाचल प्रदेश केवल इस महोत्सव के लिए पांच छात्राओं का ही चयन किया गया है, जिसमें से दो ममलीग स्कूल की छात्राएं हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी कायस्थ ने यह जानकारी दी। युवा महोत्सव 12 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा, लेकिन छात्र-छात्राओं ने दलीप ठाकुर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान किया गया है। इस अवसर पर संस्था के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रोशन लाल कौंडल एवं डा. रश्मिा वर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी छात्राएवं एसएमसी के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी छात्राओं के चयन के लिए बधाई दी हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने उच्च पदाधिकारियों का संस्था की ओर से आभार प्रकट किया और छात्र-छात्राओं के चहुंमुखी विकास में सदैव प्रयासरत रहने एवं उत्कृष्ठता लाने का आश्वासन दिया।