राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 19 नवंबर, 2015, शिमला
कृतिका व अभिषेक को बेस्ट स्टूडैंट आफ द ईयर का इनाम वार्षिक समारोह में खूब नाचे स्कूली बच्चे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल माहौरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत अध्यापक दिलाराम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ माहौरी पंचायत के पूर्व प्रधान रहे रोशन ठाकुर, एसएमसी के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।
स्कूल के प्रधानाचार्या आरसी रांगड़ा सहित अध्यापकों ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रर्दशन किया और दिनभर चले इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने यहां पर उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू वंदना से किया गया। बच्चों ने पहाड़ी नाटी मिलिए कोई बौश बासिए तू के अलावा चौपाल री छोरिए जैसे गीतों पर खूब धमाल मचाया। इनके अलावा नौवी कक्षा के छात्र छात्राओं की नाटी तथा सातवी कक्षा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नृत्य भी बेहद आकर्षक था। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्या आरसी रांगड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी समारोह में वर्षभर की प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों में अग्रणी रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान 12 कक्षा से किटी रंजना ज्योति को सम्मानित किया गया।
11वीं कक्षा से कृतिका रंजना अनुजा 10वी कक्षा से अल्पना अभिषेक अभिषेक नौवी कक्षा से विकास अंकुश रमन आठवी से शिल्पा चंद्रमोहन दिक्षा सातवी कक्षा से प्रियंका अंजली कृतिका छठी कक्षा से साहिल अक्षिता सुमन साक्षी को सम्मानित किया गया है। इस दौरान बेस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर का खिताब अभिषेक को जबकि बेस्ट छात्रा स्टुडैंट का खिताब कृतिका को दिया गया। अनुजा ठाकुर को बेस्ट स्पोटसमैन के खिताब से नवाजा गया।
समारोह में मुख्यअतिथि सेवानिवृत अध्यापक दिलाराम शर्मा ने स्कूल की परफारमैंस को देखकर स्कूल के अध्यापकों की सराहना की तथा बच्चों को जीवन में एक अच्छा इनसान बनने की सीख दी। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की हर गतिविधियों पर ध्यान दें और उनमें अच्छे संस्कार पैदा करने की कोशिश करें। उन्होंने स्कूल के लिए अपनी ऐच्छिक निधी से 11 हजार रूपए देने की भी घोषणा की। जबकि इनके अलावा माहौरी पंचायत के पूर्व प्रधान रोशन ठाकुर तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने भी 5100-5100 सौ देने की घोषणा की।