कीकली रिपोर्टर, 26 सितम्बर, 2018, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में पोषण अभियान के अतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सिविल अस्पताल से डॉ महेश चंद विशेष रूप से उपस्थित हुए। डॉ महेश चंद ने स्कूल विद्यार्थियों को पोषण संतुलित आहार व नशे के दुष्प्रभावों से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य उप केन्द्र चिमड़ा के स्वास्थ्य अधिकारी चमन कश्यप व राधिका राणा ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टेटनेस के टीके लगाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हिमेन्द्र बाली ने विद्यार्थियों को संतुलित भोजन करने व नशे से दूर रहने का संदेश दिया ।