राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 27 अक्टूबर, 2016, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रझाणा के छात्रों ने प्रधानाचार्य सरोज ठाकुर की अध्यक्षता में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल के आस-पास रह रहे लोगों को छात्रों ने मतदान के लिए जागरूक किया और मतदान की महत्ता बताई। साथ ही छात्रों ने लोगों से यह आह्वान भी किया कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2017 तक 18 वर्ष हो चुकी है, वे अपने वोटर कार्ड बनवाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए।