कीकली रिपोर्टर, 5 सितम्बर, 2018, शिमला
विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम किए आयोजित
प्रधानाचार्य डॉ हिमेन्द्र बाली ने दीप प्रज्ज्वलन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्र्द्धांजली की अर्पित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्य डॉ हिमेन्द्र बाली ने दीप प्रज्ज्वलन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्र्द्धांजली अर्पित कर उनके योगदान को याद किया व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पदचिनन्हों पर चलने का आवाहन किया ।
शिक्षक दिवस के इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा में समस्त अध्यापकों की भूमिका प्रस्तुत करते हुए सभा का संचालन किया गया । इस मौके पर कुमारसेन ब्राह्मण सभा अध्यक्ष व सदस्य पंडित शशिपाल डोगरा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान पंडित शशिपाल डोगरा ने विद्यार्थियों को हिन्दू संस्कृति और संस्कारों से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ-साथ अभिभावक वर्ग ने भी शिरकत की I