राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 28 अक्टूबर, 2017, शिमला
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शिमला स्वर्ण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 11 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
स्वर्ण पब्लिक स्कूल शिमला के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल ने बॉक्सिंग में तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। जतिन कुमार और सौरव शर्मा ने कांस्य मेडल पर कब्जा कर स्कूल का नाम रोशन किया। उनके कोच व पीटीआई ओमप्रकाश नेगी ने उनको बॉक्सिंग के गुर सिखाए व खेलने में दक्ष किया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने विजयी रहे विद्यार्थियों को बधाई दी व बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में दक्षता भी सुनहरे भविष्य की ओर ले जाता है। उन्होंने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।