राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 अगस्त, 2016, शिमला
लोरेटो कानवेंट तारा हॉल की प्रधानाचार्या सिस्टर स्टैफनी व स्टुडेंट कौंसिल ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि वरिष्ठ व सेवानिवृत्त अध्यापिका कुमारी कुमकुम सूद का स्वागत किया। पंचदीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व प्रभु की उपस्थिति का एहसास किया गया। तत्पश्चात मुख्यातिथि ने झंडा फहराया व चारों सदनों द्वारा सलामी की।
छात्राओं सहित अध्यापिकाओं ने भी परेड में हिस्सा लिया। 12वीं कक्षा की छात्राओं ने आजादी की लौ प्रज्जवलित करते हुए समूहगान पेश किए। 11वीं कक्षा की छात्राओं ने देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तु किए जो सभी ने खूब सराहे। अध्यापिकाओं द्वारा भी देशभक्ति से सराबोर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।