राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 31 अक्टूबर, 2015, शिमला
जेएनवी ने मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। शनिवार को सुबह के समय एनएसएस स्वयं सेवी बाहरवीं कक्षा के छात्र सुधांशू ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर अपने भाषण के द्वारा प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महात्मा गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर विभिन्न स्वतंत्रता आन्दोलनों जैसे कि दांडी यात्रा, असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन और स्वराज आंदोलन में हिस्सा लिया।
इसके बाद अंग्रेजी विषय की स्नातकोत्तर अध्यापिका दीपिका नेगी ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सारे राष्ट्र को एक लड़ी में पिरोए रखा। जब पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण किया तो उन्होंने गृह मंत्री के तौर पर तथा उप प्रधान मंत्री के पद पर रहते हुए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया तथा कश्मीर को पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा करने से बचाया द्य प्राचार्य सुमन कुमार ने भी बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बधाई दी। उन्होंने भी वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विशेष प्रकाश डालते हुए छात्रों को एकजुट रहने का प्रेरणादायक संदेश दिया।