कीक्ली रिपोर्टर, 30 अगस्त, 2016,शिमला
आज 1496 बच्चों ने देखीं बाल फिल्में
बाल फिल्म बोनान्जा के तहत आज शिमला नगर के 23 विद्यालयों के 1496 बच्चों ने रोचक व शिक्षाप्रद फिल्मों का आनन्द लिया। यह जानकारी आज उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालुगंज, चैड़ा-मैदान, घोड़ा चैकी, हरिनगर, चक्कर, संदल, संजौली, ईंजनघर, चलौंठी, ढींगु देवी, फ्रूड, फागली, टुटीकंडी, पंजैड़ी, बाघ, कनलोग, शिवपुरी तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला चलौंठी, कनलोग के 656 बच्चों ने शाही व गेयटी में फिल्में देखीं।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सेंट थाॅमस, आर्य समाज व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली तथा बालुगंज के 840 बच्चों ने गेयटी थियेटर में फिल्मों का आनन्द उठाया।
बाल फिल्म बोनान्जा का आयोजन बाल चित्र समिति व जिला प्रशासन शिमला द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन तथा शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बाल फिल्म बोनेन्जा को शिमला नगर में आयोजित किया गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) जी सी नेगी ने आज गेयटी थियेटर में बाल फिल्म बोनेन्जा के उदघाटन अवसर पर यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि बाल चित्र समिति भारत जो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का बाल चित्र संवर्द्धन व संरक्षण की प्रमुख इकाई है, के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। यहां के बच्चों को बाल सिनेमा के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न प्रयोगों व उससे मिलने वाले ज्ञान के प्रति सचेत करना भी जिला प्रशासन का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय इस बाल फिल्म बोनेन्जा आयोजन में कुल पांच फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें बातुल मुखत्यार द्वारा निर्देशित ‘काफल’, राजन खोशा द्वारा निर्देशित ‘गट्टु’, विशाल चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित ‘सुरभि’, क्रांति कन्नड़े द्वारा निर्देशित ‘महक मिर्जा’ तथा शिल्पा रानड़े द्वारा निर्देशित ‘गोपी गवैईया बाघा बजईया’ फिल्में बच्चों को दिखाईं जाएंगी।
आज गेयटी थियेटर में गोपी गवईया, बाजा बजईया फिल्म से इस कार्यक्रम की शुरूवात हुई, जिसमें काफल और महक फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जबकि शाही थियेटर में गट्टु और सुरभि फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि आज लगभग 1450 बच्चों ने जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार, रूलदुभट्टा, बोथवेला तथा जाखू के लगभग 80 बच्चों तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पोर्टमोर के 350 बच्चों ने प्रथम सत्र में फिल्म का आनन्द लिया। दोपहर 12 बजे व 2 बजे के शो में पोर्टमोर स्कूल के वरिष्ठ वर्ग के 850 बच्चों ने फिल्म काफल व महक का अवलोकन किया। शाही सिनेमा में एक फिल्म गट्टु का शो आयोजित किया गया, जिसे राजकीय प्राथमिक पाठशाला लालपानी, फागली व रामनगर के 150 बच्चों ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर सहायक वितरण अधिकारी, बाल चित्र समिति भारत अशोक कुमार, सहायक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय शर्मा, उप निदेशक एवं गेयटी प्रबंधक बाल कृष्ण शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी रणवीर मेहता, स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे।