राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 फरवरी, 2016, शिमला
बोर्ड अध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक; शीतकालीन स्कूलों के लिए पाठय पुस्तकों का स्टॉक उपलब्ध बोर्ड अधिकारियों को निर्देश; समय-समय पर करते रहें पाठ्य पुस्तकों की मॉनिटरिंग
हिमाचल प्रदेश कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बलबीर तेगटा द्वारा शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने शीतकालीन पाठशालाओं में पाठ्य-पुस्तकों के उपलब्ध किये जाने के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि बोर्ड द्वारा शीतकालीन स्कूलों के लिये शिमला, रोहड़ू, रामपुर, रिकांगपिओ, पपरोला तथा चम्बा के पुस्तक वितरण केन्द्रों में पिछले वर्ष की खपत के आधार पर पाठ्य-पुस्तकों का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है जिसके इलावा अन्य पुस्तक वितरण केन्द्रों में भी काफी मात्रा में पाठ्य-पुस्तकों का स्टॉक उपलब्ध है।
बैठक के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि प्रदेश के सभी शिक्षा उपनिदेशकों को 12 फरवरी को पत्र के द्वारा अवगत करवाया गया कि पाठ्य-पुस्तकों का स्टॉक सभी शीतकालीन स्कूलों के लिये उपरोक्त पुस्तक वितरण केन्द्रों में उपलब्ध करवाया गया है तथा उनसे आग्रह किया गया है कि वह सम्बन्ध ब्लॉक स्कूल शिक्षा अधिकारियों एवं स्कूलों के प्राध्यापकों /प्रधानाचार्यों को निर्देश दें कि वह स्कूलों में पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिये उन्हें आदेश करें जैसे कि पिछले वर्षों से व्यवस्था है। बोर्ड कार्यालय द्वारा समय रहते पाठ्य-पुस्तकों का स्टॉक शीतकालीन स्कूलों के लिये उपलब्ध करवाया जा चुका है, जिस कारण बोर्ड पर पुस्तकों को उपलब्ध न करवाये जाने का आरोप लगाया जाना निराधार है।
शीतकालीन स्कूल 11 फरवरी इसी माह से खुले हैं और पाठ्यपुस्तकों का सारा स्टॉक इस तिथि तक बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाय जा चुका है। बैठक के दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने अधिकारियों से फिर आग्रह किया कि वे इस बारे कोई ढील न बरतें तथा पाठ्य-पुस्तकों के वितरण एवं लिफ्टिंग बारे दिन-प्रतिदिन के आधार पर मॉनिटर करते रहें, ताकि पाठशालाओं में विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें शीघ्रातिशीर्घ उपलब्ध हो सकें।