Keekli Reporter, 24th August, 2016, Shimla
शेमरोक रोजेज शिमला पत्रकार विहार नजदीक होटल एशिया दी डौन शिमला में जनमाष्टमी पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया | जिसमे सभी बच्चों ने भाग लिया | इस अवसर पर सभी नन्हे मुन्ने बच्चे कान्हा, राधा व गोपियों की वेश भूषा में उपस्थित हुए व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
बच्चों ने एक दुसरे को गुलाल भी लगाया | अनाया, अंशुमन, अनमोल, रिहन अंसारी, अर्नव शर्मा, सिया, आदिशक्ति, श्रेया, रियांश, दिवा, विहान, सोहम, विवान, आइरीन, अर्नव शाण्डिल आदि बच्चों ने बहुत ही आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी | इस अवसर पर कान्हा बने बच्चों ने दही हांड़ी फोड़ी व बहुत मस्ती की | इस अवसर पर निदेशक प्रीती चोटानी व प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों को मख्खन मिस्री, चॉकलेट व टॉफियाँ भी बांटी व इस पर्व को मानाने का महत्त्व व उद्देश्य भी बच्चों को | उलेखनिय है कि शेमरोक रोजेज शिमला प्ले स्कूल इन नन्हे नन्हे बच्चों के लिए अक्सर विभिन्न कार्यक्रमों का समय समय आयोजन करता रहता है जिससे कि बच्चों को अपनी संस्कृति से अवगत करवाया जाये |