राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 2 जुलाई, 2015, शिमला
170 छात्र व छात्राओं ने लिया भाग ;सावड़ा पहले व पंदरानू रहा दूसरे स्थान पर
जिला शिमला के तहत जुब्बल कोटखाई खंड की छात्र व छात्रा वर्ग की दो दिवसीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वतीनगर सावड़ा में संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत मांदल प्रधान व जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मदन मोहन शक्तान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विद्या सागर, रविंद्रा बांश्टू, जय प्रकाश शर्मा, सुरेश दुल्टा, कुलदीप चौहान, कलम सिंह रिखटा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में 170 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इसके तहत वॉलीबॉल छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वतीनगर सावड़ा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंदरानू दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल पहले और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोर दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा बैंडमिंटन प्रतियोगिता के के छात्रा वर्ग में जीएसएसएस जुब्बल पहले जीएसएसएस शरोला दूसरे स्थान पर रहा।
एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के 800 मीटर दौड़ में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरोट के पंकज पहले और पंदरानू स्कूल से लक्की रावत दूसरे स्थान पर रहे। वहीं 1500 मीटर की दौड़ में थरौला के हरी प्रथम जीएसएसएस सरोट निखिल दूसरे स्थान पर रहे। 3000 मीटर की दौड़ में जीएसएसएस सरोट दिवेश प्रथम, जीएसएसएस थरोला के मौसम दूसरे स्थान पर रहे। एथेलेटिक्स के छात्रा वर्ग की 800 मीटर दौड़ में जीएसएसएस जुब्बल की साक्षी प्रथम, जीएसएसएस मंडोल की प्रीति दूसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर की दौड़ में जीएसएसएस संसोग की छात्रा तमन्ना पहले, जीएसएसएस जुब्बल की छात्रा मुस्कान दूसरे स्थान पर रही है।
इसके अलावा कुश्ती प्रतियोगिता के 52 किलोग्राम वर्ग में जीएसएसएस सरस्वती नगर के अभिषेक प्रथम, जीएसएसएस पंदरानू के संदीप दूसरे स्थान पर रहे। कुश्ती प्रतियोगिता के 50 किलोग्राम वर्ग में जीएसएसएस सरस्वतीनगर के प्रज्जवल पहले, जीएसएसएस पंदरानू के बाबित दूसरे स्थान पर रहे। जबकि इसी में 55 किलो ग्राम वर्ग में जीएसएसएस सरस्वतीनगर के रिक्की पहले और जीएसएसएस सरोट के अर्जुन दूसरे स्थान पर रहे।