राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 6 मई, 2016, शिमला
सरस्वती विद्या ठियोग विद्यालय में आत्रक्षा के गुर वन डिग्री ब्लैक बैल्ट प्रशिक्षक द्वारा सिखाए जाएगें। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे है, जिनमें 30 छात्र तथा 20 छात्राएं शामिल है। सरस्वती विद्या मंदिर ठियोग के प्रधानाचार्य अविनाश रौशन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कराटे प्रशिक्षण विद्यालय द्वाराछात्र छात्रांओं को निशुल्क दिया जाएगा।