रितांजली हस्तीर, कीक्ली रिपोर्टर, १७ मई, २०१६, शिमला
सेट एडवर्ड स्कूल में मंगलवार को 91वीं एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 20 मई तक चलती रहेगी। सेंट एडवर्ड स्कूल के प्रिंसिपल अनिल स्कवेयरा ने मुख्यातिथि डोगरा रेजीमेंट के ड्रिल इंस्ट्रक्चर सीएचएम हेमंत कुमार तथा ड्रिल इंस्ट्रक्चर हवलदार देवराम जोली का स्वागत किया । मुख्यातिथि ने स्कूली छात्रों के मार्च पास की सलामी ली। एडवर्ड स्कूल के चारों सदनों ने परेड की सलामी दी।
इसके बाद एथलेटिक मीट शुरू करने की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में सबसे पहले डिस्कस थ्रो सी डिविजन का करवाया गया। इसमें दसवीं कक्षा व ग्रीन हाऊस के अभिनव सरपाल पहले स्थान पर रहे। आठवीं कक्षा रेड हाऊस के वंदित एकता दूसरे स्थान पर तथा दसवीं कक्षा रेड हाऊस के रिषभ तीसरे स्थान पर रहे। बी व डी डिविजन में 9वीं कक्षा के येलों हाऊस के अनिभव शर्मा पहलेए 8वीं कक्षा में ब्ल्यू हाऊस के उपांशु सुमन ने दूसरा तथाा रेड हाऊस 9वीं कक्षा के आहन जमालटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ए व डी डिविजन में येलों हाऊस में 11वीं कक्षा के रितविक चौहान ने पहलाए ग्रीन हाऊस 10वीं कक्षा के फाम शाह ने दूसरा तथा रेड हाऊस 10वीं कक्षा के आर्यन ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। ओ डिविजन में ब्ल्यू हाऊस 10वीं कक्षा के अनमोल कुुमार वर्मा ने पहलाए ब्ल्यू हाऊस 12वीं कक्षा से धेर्या चौहान ने दूसरा तथा ग्रीन हाऊस 12वीं कक्षा से अर्जुन चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ए डिविजन 1500 मीटर रेस में ब्ल्यू हाऊस 12वीं कक्षा के अभिनव नेकता ने पहलाए रेड हाऊस 12वीं कक्षा के सुर्या चौहान दूसरे तथा ग्रीन हाऊस 12वीं कक्षा से कनेश दौलटा तीसरे स्थान पर रहें। बी डिविजन 1500 मीटर में ग्रीन हाऊस 12वीं कक्षा के अक्षित ने पहलाए ब्ल्यू हाऊस 10वीं कक्षा से कपिल चंदेल दूसरे तथा रेड हाऊस 10वीं कक्षा से अदित्या ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। सी डिविजन 1500 मीटर ब्ल्यू हाऊस 9वीं कक्षा से प्राकरम मांटा पहलेए रेड हाऊस 10वीं कक्षा से पवन शर्मा दूसरे तथा ग्रीन हाऊस 10वीं कक्षा से पनव ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। ओ डिविजन 1500 मीटर में ग्रीन हाऊस 12वीं कक्षा से अधिराज सूद पहलेए रेड हाऊस से दिपांकर एस भागा दूसरे तथा येलों हाऊस 11वीं कक्षा से संचित सूद तीसरे स्थान पर रहे।
ट्रीपल जंप ए डिविजन के ग्रीन हाऊस में 11वीं कक्षा अमरेश जलाहिक पहलेए ग्रीन हाऊस 11वीं कक्षा से उदय कुठियाला दूसरे तथा येलों हाऊस 11वीं कक्षा से अश्रय धीमान तीसरे स्थान पर रहें। बी डिविजन ट्रीपल जंप में येलों हाऊस 10वीं कक्षा पार्थ चौहान पहलेए रेड हाऊस 9वीं कक्षा से धन्नजय ने दूसरा तथा रेड हाऊस 9वीं कक्षा से अधिराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे। सी डिविजन ट्रीपल जंप में ब्ल्यू हाऊस 9वीं कक्षा में प्राकरम पहलेए रेड हाऊस 9वीं कक्षा से अरिष ठाकुर दूसरे तथा ब्ल्यू हाऊस 10वीं कक्षा के स्पर्श तीसरे स्थान पर रहे। ओ डिविजन ट्रीपल जंप में रेड हाऊस 12वीं कक्षा के दिपांकर एस भागा ने पहलाए ग्रीन हाऊस 12वीं कक्षा के अधिराज सूद दूसरे तथा ब्ल्यू हाऊस 11वीं कक्षा के सचित सूद तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के बाकि मैच आज खेले जाएगें।