राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 अगस्त, 2015, शिमला
देश के प्रति प्रेम व भारत माता के प्रति स्नेह के लिए सोफीया स्कूल मशोबरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल ब्रिगेडियर बीएस कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि सभी बच्चे ईमानदारी दिखाएं और आगे बढऩे के लिए कठिन परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे मेहनत व सच्ची लगन से अध्ययन करेंगे और ईमानदारी दिखाएंगे तो उन्हें आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने बच्चों को यह भी संदेश दिया कि अपने माता-पिता व बजूर्गों का आदर सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन करवाना भी नितांत आवश्यक है, चूंकि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मक संचार होता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के प्रति प्रेम और भारत माता के प्रति प्यार था। इस अवसर पर बच्चों के लिए भोजन का भी इंतजाम उनके परिजनों ने किया था। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूल स्टाफ ने बच्चों को उनके रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किए।