राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 सितम्बर, 2016, शिमला
एडूकेयर (शिक्षित) संस्था द्वारा आयोजित की गयी वार्षिक स्पेस ओलिंपियाड (अन्तरिक्ष ओलिंपियाड) प्रतियोगिता 2016 के पहले चरण में जवाहर नवोदय विदयालय ठियोग के छात्र – छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया | नवोदय विदयालय ठियोग की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती इंदरजीत तोमर के सफल निर्देशन में इस वर्ष के पहले चरण में विदयालय के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उनमें से विद्यालय स्तर पर मास्टर. जतिन कुमार एवं मास्टर शुभम भरद्वाज ने रजत पदक और कु. जाग्रति ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया |
इसके अतिरिक्त कक्षा स्तर पर 7 वीं कक्षा के जतिन, वेद मोरे एवं रिशव, 8 वीं कक्षा के नाजिश , लिपाक्षी एवं देवांत, 9 वीं कक्षा के शुभम, जाग्रति एवं विनीत और 11 वीं कक्षा के अनीश, सूर्य भारत एवं अनुराग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया |
स्पेस ओलिंपियाड एक प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च विद्यालय टीम प्रतियोगिता है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी पृथ्वी विज्ञान, खगोल, अन्तरिक्ष विज्ञान तकनीक से सम्बंधित श्रृंखला – परीक्षा में भाग लेते हैं | इस प्रतियोगिता को दो चरणों में आयोजित किया जाता है | पहले चरण में जिला स्तर पर एवम दूसरे चरण में राज्य स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है | पहले चरण में विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर एवम जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है जिसके बाद दूसरे चरण में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साइंस सिटी भ्रमण करने का मौका मिलता है तथा अंत में आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को अमेरिका के एन. ए. एस. ए. संसथान में जाने का सुअवसर प्राप्त होता है |
उल्लेखनीय है कि एडूकेयर संस्था देश भर के स्कूलों में कई प्रकार के अन्तराष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करती है और स्पेस ओलिंपियाड उन्ही में से एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें नवोदय विद्यालय ठियोग के विद्यार्थी हर वर्ष अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं | इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य सुमन कुमार द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मैडल प्रदान किए गए | उन्होंने विद्यार्थिओं को लगातार इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्ररित किया |