राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 मई, 2016, शिमला
टूटीकंडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में शनिवार को खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में नर्सी केजी व पहली कक्षा के विद्यार्थियों में भाग लिया। प्रतियोगिता में सेवानिवृत जिला सत्र न्यायधीश जे.एल. गुप्ता और आनंद कौशल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सिंपल रेस में निकिता व राधविंद्र, आई कैन हैल्प यू मैम में मुकुल व वंशिका, जम्पींग इन डिफरंट सर्कल में वरूण, कनिशका व वैभव और टेक डोल्ड द बॉल में युवराज, महक ने बाजी मारी। केजी में हर्डल रेस में अजय, अक्षय, आयान, नैतिक, शिवानी व अयान बिष्ट व कौलेक्शन ऑफ फ्रूट व एनीमल में, दिव्यांशी, जागृति, प्रियंका व रवनीत ने करतब दिखाया।
म्युजिक चेयर में निहारिका व वंशिका ने प्रदर्शन किया। प्रि. नर्सी में रिवेश ने कैडी कैचिंग में प्रथम स्थान हासिल किया। पहली कक्षा में रिले रेस में आयुषी, आयुष, सुभाषू ने शु रेस में आरूशी व इसिका ने, बुक रेस में हर्षित व नमन ने, ब्लुन ब्लास्ट में रितिका व साक्षी ने गोल्डन मैडल हासिल किया। अंत में प्रधानाचार्य सीमा मैहता व मुख्यातिथि ने जुनियर व सीनियर विंग्स के सभी विजेताओं को गोल्ड व सिल्वर मैडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी से नवाजा।
मुख्यातिथि ने खेल में सभी भागीदार विद्यार्थियों के प्रद र्शन की सराहना की।