राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 सितम्बर, 2016, शिमला
राजकीय माध्यमिक पाठशाला शांकली में हिन्दी दिवस पर भाषण, काव्यपाठ एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत भाषण प्रतियोगिता में सूर्यकांत पहले, साहिल दूसरे तथा रितिका और सविता तीसरे स्थान पर रही। काव्यपाठ में विकास पहले, पूजा दूसरे और प्रांजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भाषण एवं काव्यपाठ के अलावा क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
अध्यापक महेश कुमार के अनुसार इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि पाठशाला में समय-समय पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली बच्चों को हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और इसके प्रचार एवं प्रसार के लिए ही हिन्दी दिवस को मनाया जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को बधाई दी।