कीकली ब्यूरो, मई, 2020

शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने घर पर रह कर ही पोस्टर व  कार्ड मेकिंग के ज़रिए मजदूर दिवस मनाया।  जहाँ एक ओर लॉकडाउन के चलते पुरे प्रदेश के विद्यालय बंद पड़े हैं वहीं दूसरी और छात्रों और शिक्षकों के जज़बे को भी सलाम है। ऑनलाइन क्लासेज के जरिया  विद्यार्थियों को घरों में पढ़ाया जा रहा है और उन्हें क्रिएटिव स्किल्स के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सेंट थॉमस विद्यालय के अध्यापकों के मार्गदर्शन  में आज बच्चों ने  घर से ही मजदूर दिवस मनाया और मजदूरों के सम्मान में पोस्टर व कार्ड मेकिंग के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।

वहीं  विद्यालय के अध्यापक अपने घरों से विभिन्न-विभिन्न माध्यमों के ज़रिए जैसे की व्हाट्सएप, वीडियो एप, पीडीएफ अदि से  घर पर पढ़ा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते छात्रों की पढ़ाई में कोई रूकावट न आये इसके चलते विद्यालय के सभी अध्यापक जितना हो सके उतना शिक्षा व अन्य गतिविधियों के प्रति  प्रोत्साहित कर रहे है ।

Previous articleDST Launches Programme on Health & Risk Communication With Focus on COVID-19
Next articleNCERT Schedule for Direct To Home Study — May 2020

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here