भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी डॉ. पूनम के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुब्लू, जनेड़घाट एवं एच. डी. पब्लिक स्कूल जनेड़घाट में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा व हेमंत वर्मा ने कहा कि लोगों का, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए शासन, यही लोकतंत्र की परिभाषा है। विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसे बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए व सभी को इस पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। मतदान के इस पर्व को जब हम उत्सव की भाँति मनाना शुरू कर देते हैं तो लोकतंत्र के इस पर्व में हम प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुँच सकते हैं। मत का प्रयोग करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। बेहतर सरकार चुनने के लिए जरूरी है कि सभी मतदान करें। मत का प्रयोग किसी के दबाव या लालच में आकर नहीं करना चाहिए, सोच विचार करने के बाद ही अपनी मर्जी से मत का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक वोट से क्या होगा, यह सोच गलत है, मजबूत लोकतंत्र में हर व्यक्ति के मतदान का अहम रोल है। मतदान को यदि लोकतंत्र की आत्मा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। शत-प्रतिशत मतदान ही सुदृढ़ लोकतंत्र का स्तंभ है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों से भी प्रतिज्ञा करवाई गई कि वे सभी बुर्जुगों ,युवाओं और महिलाओं को चुनाव में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिये प्रेरित करेगें। उन्होंने कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुब्लू की कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीनाक्षी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जनेडघाट के प्रधानाचार्य महेश शर्मा, एच. डी. पब्लिक स्कूल  के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ,प्राध्यापक, अध्यापक, पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्य, स्थानीय महिलाएं, अन्य कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे। इस बारे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारियों ने कहा कि वोट की शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मतदान सबसे प्रभावी माध्यम है। इस मौके पर महिलाओं को गो ब्लू नेल लगा कर जागरूक  किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों पर प्रश्नोत्तरी भी करवाई गई। इसके अतिरिक्त आज पूरे निर्वाचन क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों ने मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने नारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया।

Previous articleकोई मतदाता न छूटे – परमदेव शर्मा
Next articleDr Jitendra Singh Inaugurates the Start-Up Summit in Srinagar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here